बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार की ओर से संचालित स्वयं सहायता भत्ता (एसएचए) योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने तक आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के वे युवक-युवतियां जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक उत्तीर्ण हैं। किसी भी प्रकार के सरकारी, अर्धसरकारी, निजी या ग़ैर-सरकारी रोजगार अथवा शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नहीं हैं, उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है। पात्र लाभार्थियों को एक हजार प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, स्नातक उत्तीर्ण लाभार्थियों को आत्मनिर्भरता एवं कौशल विकास के लिए ...