देवरिया, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली परिसर में शुक्रवार को दुर्गापूजा समिति के आयोजकों की मीटिंग की गई। जिसमें पुराना चौक पर लगाए गए विवादित बैनर को लेकर जिले के आला अफसर जमकर बरसे और हिदायत भी दिए। जिसके बाद मूर्ति विसर्जन के लिए बथुआ नदी के रीवर फ्रंट का निरीक्षण किए। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, अगर कोई अपने आप को कानून से बड़ा समझता है तो वह अपने भ्रम को दूर कर दे। नए उम्र के लड़के झुण्ड में मेले में हुड़दंगई करते हैं। जिसके चलते महिलाएं व लड़कियां अपने आप को मेला या बाजार में जाने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस पर बहुत गंभीरता से आत्म मंथन करने की जरूरत है। वह लड़कियां भी तो हमारे ही घर की बहन या बेटी हैं। एसपी संजीव सुमन ने कहा कि पोस्टर वार अच्छी बात नहीं है। इस विषय को अब यह...