लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- नगर के पीडी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने संस्था के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने की है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को पंच प्रण का संकल्प दिलाया गया है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यवाह कोविद कुमार, संघ चालक संतोष त्रिवेदी, गुलशन कुमार भसीन, गोपाल मोहन रस्तोगी, जगदीश चंद्र गुप्ता, अतुल रस्तोगी समेत तमाम वरिष्ठ संघ कार्यकर्ताओं ने पथ संचिलन में भाग लिया है। अमित भसीन ने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लगभग राष्ट्र के हित में एक लाख से अधिक शाखाएं संचालित हैं जो समाज के बिखरे हुए लोगों को जोड़ने का काम करती है। इससे 50 से अधिक शाखाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने पंच प्रण कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता,...