भागलपुर, मार्च 19 -- बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के हॉल सी में प्रशिक्षु ब्लैक बेल्ट मोनी कुमारी की ओर से सभी स्वयंसेवकों को सेल्फ डिफेंस संबंधित संबोधन एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र की शुरुआत प्राचार्य प्रो. दिनकर आचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी वॉलिंटियरों को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से खादी भंडार के लिए रवाना किया गया। इस सत्र में खादी भंडार नवगछिया स्थित परिसर की साफ-सफाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...