सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- रामपुर मनिहारान। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयं सेवकों ने गुरु गोविंद सिंह के साहबजादो के बलिदान दिवस के मौके पर वीर बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर बाल स्वयंसेवको ने रविवार को नगर में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों का नगर के मुख्य मार्गो पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल कार्यकर्ता रामलीला मैदान के पास आर्य समाज आश्रम पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने केसरिया ध्वज के समक्ष नमन करते हुए प्रार्थना की। पथ संचलन मोहल्ला कायस्तान, छोटा बाजार, मुख्य बाजार से होता हुआ आश्रम पर पहुंचकर संपन्न हुआ। विभाग बुद्धि प्रमुख मोहन, राजू पांचाल, जयदीप, कुलबीर, राकेश, देवांश, संदीप, राहुल, मनोज, अर्जुन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...