पलामू, जनवरी 31 -- हुसैनाबाद। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना के निर्देश के आलोक में एक जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में एके सिंह कॉलेज जपला के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर एवं जपला देवरी मुख्य पथ पर सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को सजग और जागरूक किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. राजेश कुमार सिंह, एकेडमिक इंचार्ज डॉ. रामसुभग सिंह आदि मौके पर सक्रिय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...