संभल, नवम्बर 10 -- शाखा विकिर के पश्चात रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सुभाष शाखा के स्वयंसेवक ने गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर संपर्क किया। सभी को संघ की स्थापना दिवस के बारे में अवगत कराया । प्रतिदिन की तरह रविवार को बड़ा महादेव क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवक ने लोगों को अवगत कराया कि संघ की स्थापना सन 1925 में हुई थी। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ द्वारा शताब्दी वर्ष उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जन जागरुकता के तहत सभी सनातनियों को संगठित होकर राष्ट्र की सेवा में सहयोग देने की अपील के साथ संघ द्वारा मुद्रित पत्रक एवं साहित्य भी वितरित किया गया। साहित्य में संघ के पूर्ण रूपेण उल्लेख के साथ-साथ जनता को पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्व आधारित...