रुडकी, सितम्बर 30 -- 84 यूके बीएन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को केएलडीएवी पीजी कॉलेज में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। व्याख्यान सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. नवीन कुमार ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए गांधी के जीवन परिचय और स्वच्छता के महत्व को समझाया। महाविद्यालय प्रांगण और आसपास छात्रों और शिक्षकों ने सफाई की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण भारती ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. पूजा अरोड़ा, कैडेट यशी, सलोनी, रिया, शौर्य, वंशिका, आध्या शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...