पीलीभीत, जनवरी 2 -- पीलीभीत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर विधिक स्वयं सेवकों का चयन करेगा। प्राधिकरण सचिव/अपर जिला जज सुनील कुमार (द्वितीय) ने बताया कि विधिक जागरूकता के लिए जिला और तहसील मुख्यालयों पर परविधिक स्वयं सेवकों का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह सरकारी पद नहीं है। जो सेवानिवृत्त व्यक्ति, शिक्षक, डॉक्टर,वरिष्ठ नागरिक,गैर सरकारी संगठन, क्लब, स्वयं सेवा समूह आदि के सदस्य या छात्र विधिक सेवा जागरुकता कार्यक्रमों में स्वेच्छा से भाग लेना चाहते हैं वे 7 जनवरी 2026 की शाम पांच बजे तक प्राधिकरण कार्यालय या वेबसाइट पर निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप कार्यालय में उपलब्ध है। कार्यक्रम के अनुसार मानदेय देने की व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...