रांची, अगस्त 28 -- रांची, संवाददाता। स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर ऐप-ब्लु एरा गुरुवार को लांच किया गया। ऐप के को-फाउंडर मनीष शर्मा ने बताया कि बीते 14 अगस्त को नई दिल्ली में इस स्वदेशी ऐप को विधिवत तरीके से शुरू किया गया है। वहीं, गुरुवार को रांची में इसकी लांचिंग की गई। मनीष ने कहा कि यह पूरी तरह से भारतीय तकनीक और विकास पर आधारित है। ऐप स्वदेशी होने के साथ-साथ बहुआयमी मंच है, जो सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स व रोजगार के अवसर और सुरक्षित मैसेंजिंग को एक स्थान एकत्रित करता है। यह भारतीय उपभोक्ताओं के डाटा को सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ छोटे व्यवसायियों, विक्रेताओं और स्थानीय बाजारों को मजबूत बनाने में कारगर साबित होगा। मौके पर अविनाश पांडे और हरी शंकर पांडेय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...