देवरिया, सितम्बर 17 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर के तहसील सभागार में बुधवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने पांच महिला लाभार्थियों को टूलकिट एवं 15 लाभार्थियों को पांच-पांच लाख का चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का विकास होने से भारत आत्मनिर्भर राष्ट्र बनेगा। आज पूरे देश में ट्रेड वाद चल गया है, जो देश के विकास में बहुत बड़ा बाधक है। इससे बचने के लिए हमें हर हाल में स्वदेशी अपनाना होगा। उन्होंने निवेदन किया कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर लिख कर बोर्ड लगाएं कि यहां स्वदेशी सामान मिलता है। अध्यक्षता भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने किया। इस दौरान एसडीएम हरिशंकर लाल, एसडीएम न्यायिक नम्रता सिंह, गौरीबाजार...