बिहारशरीफ, दिसम्बर 12 -- 'घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी' अभियान के लिए सड़क पर उतरे भाजपाई पैदल मार्च निकालकर लोगों को स्वदेशी अपनाने का दिलाया संकल्प फोटो : बीजेपी-बिहारशरीफ में शुक्रवार को स्वदेशी अभियान में शामिल विधायक डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 'घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी' अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के अभियान में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सड़क पर उतर गये। उन्होंने श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान से आनंद मार्ग होते हुए पैदल मार्च निकाला। लोगों को स्वदेशी का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया। दुकानों व घरों में स्लोगन का स्टीकर लगाया। इसके बाद अस्पताल चौक के पास शिविर लगाकर आमलोगों को प्रेरित किया। विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि स्वदेशी सामानों के प्रयोग से ही देश समृद...