नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, व.सं.। देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) देशव्यापी संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत करेगा। इससे पूर्व 25 नवंबर को दिल्ली में एक दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापार संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। व्यापारिक संगठन कैट के पदाधिकारियों का कहना है कि इस सम्मेलन का मकसद प्रधानमंत्री के स्वेदशी अभियान को व्यापक स्तर पर पहुंचाना है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक क्षेत्र से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देशभर के 100 से अधिक प्रमुख व्यापारी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य महिला व्यापारियों और उद्यमियों को सशक्त करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...