प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। भारत स्काउट गाइड कॉलेज परिसर में लगे उप्र ट्रेड शो स्वदेशी मेला में रोटरी इलाहाबाद की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजीव रंजन अग्रवाल के अनुसार, मेले में स्टॉल के जरिये बिक्री के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। संबंधित स्टॉलों पर मोटे अनाजों की बनी वस्तुएं, थैले, कपड़े और सजावटी सामग्री प्रदर्शित किए गए हैं। आलोशी अग्रवाल ने लोगों को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...