प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, संवाददाता। मम्फोर्डगंज स्थित भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में आयोजित स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में सोमवार को तकनीकी सत्र व मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्यक्रम हुआ। इसमें आईटीआई प्रयागराज व जन प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों और उद्यमियों ने सहभागिता की। राज्य जीएसटी विभाग से पहुंचे उपायुक्त अरविंद सक्सेना ने जीएसटी से संबंधित सभी सवालों का जवाब बताया और लोगों की जिज्ञासा शांत की। जबकि सहायक आयुक्त उद्योग उमेश वर्मा ने रोजगार परक संचालित योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना समेत अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक का...