जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- जमशेदपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सीबीएमडी) एवं स्वदेशी विकास परिषद द्वारा 8 से 16 अक्तूबर तक गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला के प्रचार के लिए शुक्रवार को स्वदेशी रथ रवाना किया गया। बिष्टूपुर स्थित स्वदेशी कार्यालय से वनबंधु परिषद जमशेदपुर चैप्टर के प्रमुख राजेश मित्तल, जमशेदपुर विमेंस क्लब की संस्थापक अध्यक्ष रीना वेदागिरी, मेला संयोजक अशोक गोयल, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। राजेश मित्तल ने कहा कि स्वदेशी मेला लोगों में स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा देगा, जिससे देश आत्मनिर्भर बनेगा। वहीं, रीना वेदागिरी ने कहा कि इस मेले से हस्तशिल्पियों और छोटे उद्योगों को सशक्त बाजार मिलेगा और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा। मेला संयो...