रामपुर, जून 26 -- रामपुर। स्वदेशी जागरण मेरठ मंच के प्रांत सहसंयोजक कपिल नांरग बुधवार को टिकट गंज स्थित शिव कान्वेंट स्कूल पहुंचे। मुकेश पाठक और फरहत अली खान की संस्तुति पर कपिल नारंग ने अजय कुमार ठाकुर को जिला संयोजक का दायित्व सोपा गया। कपिल नारंग ने संबोधन में कहा की अजय ठाकुर प्रतिभावान प्रभावशाली और राष्ट्रीय के सच्चे सेवक हैं । उन्होंने कहा की आरएसएस के आनुषंगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच में सक्रिय भूमिका निभाते हुए,जिला स्तर पर अति शीघ्र कमेटी बनाकर स्वदेशी के लिए सक्रियता निभाएंगे। इस अवसर पर स्वालंबी भारत अभियान के जिला संयोजक मुकेश पाठक,स्वदेशी जागरण मंच केपूर्व जिला संयोजक फरहत अली खान और अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...