लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती को सोमवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा में 'स्वदेशी संकल्प दिवस' मनाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने स्वदेशी को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी की भावना को समाज के हर वर्ग, यहां तक कि बच्चों और छात्र-छात्राओं तक भी पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए व्यापार मंडल ने स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की सूची छपवाकर घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किस कंपनी का लाभ देश में रह रहा है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के अलावा जालौन, गोरखपुर, रायबर...