प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में शुक्रवार को वंदे मातरम् का सामूहिक गान हुआ। बच्चों ने रचनात्मक प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की शपथ भी ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल 'वंदे मातरम्' के ऐतिहासिक महत्व को याद दिलाता है, बल्कि देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले नायकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का भी एक माध्यम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...