सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी । श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय परिसर में स्वदेशी जागरण मंच, के तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी मेला के पांचवें दिन शुक्रवार को कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। काव्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी इस संध्या ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सत्येंद्र मिश्रा ने की, जबकि संचालन कवि गौतम वात्स्यायन ने किया। कवि सम्मेलन में मुरलीधर झा मधुकर ने धरती पर धर्म ध्वजा फहराने जहां प्रगति माता गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। सुरेश लाल कर्ण ने पूर्वी बैरिया ना माने कहंमा गीत से खूब तालियां बटोरीं। धीरेंद्र झा माणिक्य ने धरा बीच कुंभ से ही जानकी प्रकट हुई जी गीत सुनाया। संगीता चौधरी ने मैं अपने आंसू छुपा रहा था, उसे लगा मुस्कुरा रहा था गीत से भावनात्मक प्रस्तुति...