आगरा, जून 16 -- स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ का संकल्प लेकर रविवार को व्यापारियों ने संकल्प दिवस मनाया। शुरुआत में सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मंडलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी देश और प्रदेश भर में केवल स्वदेशी सामान का ही प्रयोग करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल ने कहा कि विदेशी सामान का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे। विदेशी सामान न बेचेंगे और न ही प्रयोग करेंगे। जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने भी विचार रखे। उत्कर्ष बंसल, राजीव गुप्ता, रवि अग्रवाल, शिव बहादुर सिंह, विवेक अग्रवाल, राकेश यादव, सुनील मित्तल, नैना बंसल, साक्षी, अर्चित गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...