लातेहार, अक्टूबर 9 -- लातेहार। लातेहार को स्वतंत्र डाक बनाने से पलामू डाक मंडल में होने वाले कार्य भी लातेहार में ही निष्पादित कर दिए जाएंगे। इससे डाक सेवाओं का फायदा उठा रहे ग्राहकों को दूरी और पैसे दोनों के भी बचत होगी। लातेहार में फिलहाल चेक भंजाने,चेक निर्गम कराने,पीएल का प्रपोजल और भुगतान कराने, प्लेज रिटर्न आदि कार्य लातेहार डाक में ही पूर्ण कर लिए जाएंगे। वहीं इस प्राकर के निर्णय से लातेहार जिले के उपभोक्ताओं को स्थानीय स्तर पर बेहतर और त्वरित सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें अन्य मंडलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...