मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 160वीं जयंती पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धर्मरक्षा अभियान समिति के तत्वावधान में स्टेशन रोड के जिला परिषद मार्केट स्थित कार्यालय में यह कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोहन प्रसाद ने की। इस अवसर पर समिति के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने लाला लाजपत राय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये और देश के लिए उनके बलिदान को याद किया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान रहा है। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...