दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर सोमवार से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। स्थानीय सांसद, लोकसभा में भाजपा सचेतक तथा रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव की शुरुआत की। जयनगर से नई दिल्ली तक जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के लहेरियासराय स्टेशन पर ठहराव की मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि आज से इस ट्रेन का यहां रुकना इस बात का द्योतक है कि अब लहेरियासराय स्टेशन से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है। रेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि इस क्षेत्र में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। इस दौरान उन्होंने यहां इस ट्रेन के ठहराव के लिए...