बाराबंकी, मई 26 -- बाराबंकी। स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की याद में गत दिनों शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक एकता: समय की पुकार के विषयक गोष्ठी गांव रसूलपुर कलां, दरियाबाद में हुई। संचालन सिराज अहमद फलाही और अध्यक्षता प्रधानाचार्य मदरसा जिया-उल-उलूम तकिया कलां, रायबरेली मुफ्ती राशिद हुसैन नदवी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ व पूर्व उपाध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट सैय्यद महफूज़ उर रहमान 'फैज़ी' ने मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की ज़िंदगी, शिक्षा जागरूकता और सामाजिक एकता पर विशेष चर्चा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सैय्यद अली वारसी एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ भी मौजूद रहे। इस मौके पर डॅ. अनवर हुसैन खां, एडवोकेट इमरान उल्लाह खान, एडवोकेट सैय्यद अकरम आज़ाद, एडवोकेट मो. तैय्यब आदि ने मौलाना अब्द...