विकासनगर, नवम्बर 2 -- माह के प्रथम रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने दस बजे दस मिनट स्वतंत्रा संग्राम सैनानियों की स्मृति में कार्यक्रम के तहत शहीद पार्क में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान से मिली आजादी का उत्सव सारा देश मनाता है और नई पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से अनुप्राणित किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस, भारत छोड़ो आन्दोलन तथा काकोरी कांड की स्मृतियां हम लोगों को आन्दोलित करती हैं। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सचिव सोमेंद्र प्रकाश टंडन ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी मुहैया कराने के लिए पछुवादून क्षेत्र में एक संग्रहालय बनाया जाना चाहिए। इसके लिए जन प्रतिनिधियों को पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपने क्षेत्र के इत...