बरेली, जनवरी 29 -- बरेली। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को 11:00 बजे से 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा। एडीएम प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने और समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी है। सायरन 10:59 बजे से 11:00 बजे तक बजाए जाने चाहिए और 2 मिनट के बाद 11:02 मिनट से 11:03 बजे तक दुबारा क्लियर सायरन बजाए जाना चाहिए। इसके लिए सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा को आदेशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...