जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों महिला-पुरुष ने मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्टेशन व रेल क्षेत्र में रैली निकाली। आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को रेलवे सुरक्षा प्रावधान के प्रति जागरूक करने के साथ स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा का भरोसा दिया है। जवानों की बाइक व पैदल रैली ने जुगसलाई प्रदीप मिश्रा चौक और परसूडीह लोको क्रॉसिंग तक भ्रमण किया। इस दौरान रेल क्षेत्र देश भक्ति गीतों और भारत माता के जयकारे से गूंज रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...