पलामू, अगस्त 9 -- हुसैनाबाद। स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक कर कार्ययोजना बनाई गई। अध्यक्षता एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता व संचालन भूमि उपसमाहर्ता गौरांग महतो ने किया। बैठक में ध्वजारोहण की समय-सारिणी की समीक्षा की गई और पारंपरिक कार्यक्रमों को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, वाद्य-घोष आदि की जिम्मेदारी सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य को सौंपी गई। चौराहों और महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास झंडोतोलन तथा सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी फुटबॉल मैच के संबंध में विमर्श किया गया। 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश रोकने की जिम्मेवारी थाना प्रभारी को दी गई। सफाई की जिम्मेदारी सिटी मैनेजर राकेश कुमार सिंह और हिमानी बाड़ा को...