कोटद्वार, अगस्त 12 -- गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सर्वप्रथम दस बजे झंडारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ध्यानी ने बताया कि कार्यक्रम गढ़वाल सैनिक लीग परिसर में होगा। उन्होंने सभी गौरव सेनानियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...