गंगापार, अगस्त 16 -- करमा सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। कमला स्मारक इंटर कॉलेज बलापुर में प्रबंधक अनिल विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या अलका विश्वकर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बालभारती इंटर कॉलेज में प्रबंधक रोहित सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। ग्राम पंचायत करमा में प्रधान मिथिलेश जायसवाल, पूर्व प्रधान अमरीश जायसवाल व अन्य लोगों की मौजूदगी में ग्राम विकास अधिकारी अर्पित श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। करमा किसान सेवा संघ में अध्यक्ष सुरेश चंद्र पटेल ने ध्वज फहराया। प्राथमिक विद्यालय दानपुर में प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी, अमृतलाल स्मारक इंटर कॉलेज में प्रबंधक विजय कुमार यादव, विद्यावती...