वाराणसी, अगस्त 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में हाई अलर्ट है। इसके मद्देनजर गुरुवार दोपहर बाद से रात तक जगह-जगह पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। अफसरों से लेकर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में होटल-लॉज में चेकिंग की। सार्वजनिक स्थल पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीना ने फोर्स के साथ सघन चेकिंग एवं निरीक्षण अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन कैंट, रोडवेज बस स्टेशन पर निरीक्षण अभियान चलाया। रामापुरा से गोदौलिया चौराहा, सिंहद्वार, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट समेत विभिन्न घाटों तक गश्त की। गोदौलिया चौराहा से बांसफाटक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर-4 होते हुए मणिकर्णिका प्रवेश द्वार से दालमंडी मोड़ तक गश्त की। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण एवं कॉर...