गढ़वा, अगस्त 16 -- रंका, प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों में शुक्रवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। मौके पर सरकारी, गैर सरकारी, शैक्षणिक संस्थाओं, विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के कार्यालय पर भी शान के साथ तिरंगे को फहराया व सलामी दी गई। सबसे पहले एसडीओ आवास पर एसडीओ रुद्र प्रताप, डीएसपी आवास पर डीएसपी रोहित रंजन सिंह, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ रुद्र प्रताप, राजमाता गुंजेश्वरी देवी इंटर महाविद्यालय पर एसडीओ रुद्र प्रताप ने झंडोत्तोलन किया। बार एसोसिएशन में अध्यक्ष रेवती रमण सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर असजद अंसारी, बीआरसी में बीपीएम संतोष दुबे, इंस्पेक्टर कार्यालय पर इंस्पेक्टर सुभाष कुमार पासवान, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, गुरु पद इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिं...