किशनगंज, अगस्त 12 -- किशनगंज। संवाददाता स्वतंत्रता दिवस को लेकर एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर रेल थाना पुलिस व आरपीएफ के द्वारा किशनगंज रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ व रेल थाना पुलिस दोनो प्लेटफार्म में सतर्कता बरतते हुए जांच कर रही है। रविवार की शाम व सोमवार की सुबह को भी किशनगंज रेलवे स्टेशन में जांच अभियान चलाया गया। साथ ही विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस व आरपीएफ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही है। इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में भी यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर एच.के. शर्मा ने सुरक्षा बलों के साथ जांच अभियान चला...