कटिहार, अगस्त 6 -- समेली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त में स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मुख्य सरकारी संस्थानों में झंडा फहराने को लेकर समय निर्धारित की गई। बैठक में अंचलधिकारी प्रियरंजन कुमार,बीपीआरओ मो. हाशिम, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, विद्युत कनीय अभियंता अवकाश कौशल, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर देवभूषण आदि उपस्थित थे। सर्वसम्मति से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के दिन सर्वप्रथम प्रातः 8:20 बजे प्रखंड परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि की जाएगी। इसके उपरांत 8:30 बजे प्रखंड कार्यालय समेली में झंडोत्तोलन, 8:50 में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, 09:05...