सोनभद्र, अगस्त 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में शांति, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एलआईयू(लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) टीम ने बुधवार को ओबरा डैम तथा रेलवे स्टेशन चोपन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान ओबरा डैम क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों, पर्यटकों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की बारीकी से जांच की गई। सुरक्षा की दृष्टि से डैम परिसर के मुख्य द्वार, पार्किंग स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती गई। रेलवे स्टेशन चोपन पर प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकट घर एवं पार्किंग स्थल में संदिग्ध वस्तुओं, बैग एवं पैकेटों की तलाशी ली गई। यात्रियों व आमजन से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा संबंधी सतर्कता उपायों के प्रति जागरूक किया गया। जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि क...