पलामू, अगस्त 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चैनपुर प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया। सुबह में विभिन्न शिक्षा संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिससे पूरे नगर में देशभक्ति का माहौल गूंज उठा। निर्धारित समय अनुसार चैनपुर प्रखंड कार्यालय में प्रभारी प्रमुख सुनील सिंह,थाना परिसर में थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पैक्स कार्यालय में अध्यक्ष निरंजन कमलापुरी तथा वरिष्ठ नागरिक समिति चैनपुर कार्यालय में अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने तिरंगा फहराया। पंचायत सचिवालय बूढ़ीवीर में मुखिया अरविंद तिवारी ने झंडोत्तोलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...