नई दिल्ली, मार्च 5 -- जावेद अख्तर क्रिकेट के बड़े शौकीन हैं। वह मैच के साथ ट्विटर पर अपनी भावनाएं लिखते रहते हैं। इस दौरान कई बार ट्रोल्स से उनकी नोकझोंक भी हो जाती है। उन्होंने विराट कोहली की तारीफ में एक ट्वीट किया। इस पर कई लोग उनसे भिड़ते दिखे। एक ने जावेद से उनके पूर्वजों के बारे में पूछा तो एक ने उनकी बात को गलत तरह से पेश करने की कोशिश की। जावेद अख्तर ने दोनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।जावेद ने की विराट की तारीफ जावेद अख्तर ने ट्वीट किया था, 'विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट की इमारत के सबसे मजबूत पिलर हैं। हैट्स ऑफ' इस पर कमेंट है, अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ हैं तो रोहित शर्मा क्या हैं? सबसे भारी पिलर? जावेद साब फैट शेमिंग करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।ट्रोल को दिया जवाब इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया ...