मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन की ओर से रविवार को बलिदानियों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी व युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंडी चौक पान दरीबा पर 10 अगस्त 1942 मुरादाबाद के स्वतंत्रता के मतवालों-दिवानों पर गोली चलाकर अंग्रेजों ने नरसंहार किया था। उन बलिदानियों को स्वतंत्रता सेनानी वंशजों ने पुष्प अर्पित करके, उनका वंदन किया, उन्हें नमन किया। उनके राष्ट्र सेवा में किये गये, कार्यों का यश गान वहां पर किया गया। युवा प्रेम प्रकाश, झाऊ लाल जाटव, मुमताज, प्रेम प्रकाश और अनेकानेक बलिदानी, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहुति दी थी, उनको याद किया। इशरत उल्ला ने कहा कि इन्हीं सब क्रांतिकारियों के कारण हम इस राष्ट्र में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना...