गाज़ियाबाद, अप्रैल 17 -- गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने टैक्स अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह स्वत: कर निर्धारण के लिए प्रेरित करें। नगरायुक्त ने हाउस टैक्स की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए उन्होंने टैक्स से छूटे 75 हजार भवन स्वामियों को स्वत: कर निर्धारण के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित करते हुए लक्ष्य भी दिया। बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा वसुंधरा के जोनल प्रभारी एसके राय, विजयनगर से अंगद गुप्ता, कविनगर से राजेश गुप्ता, मोहन नगर से आरपी सिंह, सिटी जोन से महेंद्र अहिरवार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...