भदोही, दिसम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। एक युवती की न्यूड फोटो स्वजनों, गांवों वालों को भेजने का मामला सामने आया है। मामले में गोपीगंज थाने की पुलिस ने आरोपित युवक धीरज चौबे एवं मोबाइल नंबर को प्रयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। तहरीर में युवती ने कहा कि आरोपित तीन वर्षों से लगातार उसे परेशान कर रहा है। इन दिनों परिवार के लोगों, गांव के लोगों को न्यूड फोटो भेज दिया। इतना ही नहीं, मेरे नाम पर फेसबुक आईडी बनाकर परेशान कर रहा है। इसके कारण वह आजिज आ चुकी है। प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज शैलेष कुमार राय ने बताया कि आरोपित धीरज चौबे, संबंधित मोबाइल नंबर को प्रयोग करने वाले के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 352, 351 (3) तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...