ललितपुर, फरवरी 16 -- ललितपुर। नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आने वाले सभी 26 वार्डों में स्वच्छता का पैमाना मापने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सिटीजन फीड बैंक का पोर्टल खुल गया है। इस पोर्टल पर दस बिन्दुओं की बारी-बारी से मांगी गयी जानकारियों को हिन्दी व अंग्रेजी के माध्यम से साझा किया गया है, जो कि आमजन खोलकर उसमें अपने निर्णय को भरकर सर्वेक्षण कर सकते हैं। पोर्टल की जानकारी देते हुये नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकमी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे तौर पर शहरवासियों से उनकी राय ली जा रही है कि स्वच्छता की व्यवस्था कैसी है। इसमें मांगे गये दस बिन्दुओं में जानकारी चाही गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...