सीवान, नवम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी 1523 मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल की शत-प्रतिशत प्रतिनियुक्ति की जानी है। वहीं, मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार, जिले में स्थित दुकान, होटल, पेट्रॉल पंप, गैस गोदाम, कारखाना, निर्माण कार्य, अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान के प्रबंधक, संचालक व संवेदकों से भी अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित करने की अपील लगातार की जा रही है। जिले में बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि म...