कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर रविवार को जनपद के सभी थानों, पुलिस चौकियों, पुलिस लाइन एवं कार्यालयों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया और थाना परिसर, अभिलेख कक्ष, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक, आवासीय परिसर एवं शौचालयों तक की गहन सफाई की। जमा कूड़ा-करकट एकत्र कर उसका विधिवत निस्तारण किया। जगह-जगह झाड़ू, पोछा लगाकर परिसर को चमकाया। एसपी ने कहा कि कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और स्वच्छ वातावरण में ही बेहतर कार्य होता है। पुलिस कर्मियों ने संकल्प लिया कि थाना-चौकी को प्रतिदिन स्वच्छ रखेंगे तथा आमजन को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि हर रविवार को नियमित रूप से चलेगा। ताकि,...