पूर्णिया, जून 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता ।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले में चल रहा यह कचरा संग्रहण अभियान ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। सरकार और जनता की संयुक्त भागीदारी से यह मिशन एक आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। यदि यही रफ्तार रही, तो आने वाले समय में जिले के गांव देशभर में स्वच्छता के आदर्श उदाहरण बन सकते हैं। बतादें कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पूर्णिया जिला में स्वच्छता अभियान को लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आना शुरू हो गए हैं। जिले की कुल 230 पंचायतों में से अबतक 208 पंचायतों में अब नियमित रूप से घर-घर से कचरा उठाव की व्यवस्था शुरू हो गई है। इससे न केवल गांवों की साफ-सफाई बनी हुई है, बल्कि ग्रामीणों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है। बता दें कि इस अभियान से ग्रामीणों में स्वच्छता के ...