हजारीबाग, जुलाई 25 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। चौपदार बलिया पंचायत अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत पंचायत सर्वेक्षण टीम के द्वारा पंचायत सचिवालय, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर, बजार, हाट, नाली सहित एस बी एम के द्वारा बनाए गए शौचालय का निरीक्षण किया गया। जिसकी साफ सफाई व जमाव तरल कचरा आदि का निरीक्षण किया गया। मौके पर मुखिया पुजा कुमारी, आए एस एस जी के टीम राजेश दास, त्रिदेव कुमार के द्वारा साफ सफाई संबंधित कई निर्देश व महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वहीं सर्वेक्षण के दौरान पंचायत सचिव धीरज सिन्हा, जलसहिया रिंकी कुमारी, ललिता देवी , कमल पुरी, नंदकिशोर मेहता, महेश यादव, सत्येंद्र वर्मा, सलीम खां, बबलू आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...