बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- आर्य कन्या इंटर कॉलेज में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका ईओ निहारिका चौहान, प्रधानाचार्या दीप्ति सिंह, प्रबंधक सुनील कुमार गोयल ने छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक व स्वच्छता पर आधारित रंगोलियों की सराहना की। प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व को रंगों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। प्रथम स्थान फातिमा एवं सोफिया, द्वितीय स्थान लैबा एवं अदीबा तृतीय स्थान इकरा एवं कहकशा ने प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...