लखीसराय, अप्रैल 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में स्वच्छता को नई गति देने के उद्देश्य से स्वच्छ बिहार पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारीगण शामिल हुए। कार्यक्रम में अधिकारियों ने पोर्टल की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और संभावित लाभों पर विस्तार से जानकारी दी। यह पोर्टल जिले में स्वच्छता से जुड़े कार्यों की निगरानी, रिपोर्टिंग और मूल्यांकन में सहायक होगा। साथ ही, आम लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से पंचायतों और नगर निकायों के कार्यों की पारदर्शी मॉनिटरिंग संभव होगी। वहीं, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर ने सभी पदाधिकारियों को पोर्टल का प्रभ...