बस्ती, जुलाई 21 -- बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति ने जनजागरूकता अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर 'स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती अभियान नगर पालिका के सहयोग से चलाया। रविवार को वार्ड नंबर-24 कटरा पतेलवा में साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया। पर्चा देते हुए इधर उधर, सड़क पर कूड़ा करकट न फेंकने का निवेदन किया। संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि 27 अप्रैल से प्रत्येक रविवार जनजागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। समिति उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पवन वर्मा ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बस्ती को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। रोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए उनके जीवन में स्वच्छता के प्रति बदलाव लाने का प्रयास है। सत...