झांसी, दिसम्बर 11 -- मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइनों के एयर बॉल्व खराब हो गए। जिससे जगह-जगह स्वच्छ जल नाले-नालियों में बहकर मैला हो रहा है। कई घरों में तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। यह आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से एयर वाल्व से पानी टपकने की शिकायत स्थानीय संस्था को की गई, लगातार रिसाव के कारण कच्चे रास्तों पर कीचड़ फैल गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन के इस तरह की लापरवाही न केवल पानी की बर्बादी है, बल्कि आमजन के लिए असुविधा भी पैदा कर रही है। यदि समय रहते रिसाव बंद नहीं किया गया तो मार्ग और भी क्षतिग्रस्त हो सकते है। गांव के जागरूक नागरिकों ने संबंधित संस्था से मांग की है कि तत्काल टीम भेजकर एयर वाल्...